आदित्य उपाध्याय, इंदौर । देश मे माँ जगदम्बा की आराधना गरबे के रूप में कई जाती है। डांडिया,दीप गरबा सहित तरह तरह के आयोजनों के माध्यम से माँ की पूजा अर्चना कर अपनी भक्ति माँ के चरणों मे समर्पित की जाती है।इंदौर में देश ही नही विश्व का पहला पौधा गरबा किया जाएगा ।
इसी कड़ी में 5 अक्टूबर शनिवार, सप्तमी को इंदौर स्थित मालवीय समाज विद्या निकेतन, जाग्रति नगर,सिंधी कालोनी के पास,मूक बधिर स्कूल के सामने,श्री श्रीगौड ब्राह्मण युवा परिषद ,मध्यप्रदेश द्वारा देश का ही नही अपितु विश्व का पहला "पौधा गरबा" का आयोजन "श्रीगौड ना गरबा" के आयोजन में करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें भक्तों द्वारा हाथों में पौधे लेकर गरबो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। इस पौधा गरबा में सैकड़ो भक्त हाथों में पौधे लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगे। प्रयास News इंदौर