नई दिल्ली । देश के कोने कोने में समाज के हित के लिए व लोगो को न्याय दिलाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर संघर्षरत रहने वाले सच्चे पत्रकारों को जो इंटरनेट व सोशल मीडिया की तकनीक का प्रयोग कर गंभीर से गंभीर विषयों पर पैनी नजर रखते हैं, ऐसे जुझारू व कर्तव्य के प्रति सच्ची निष्ठा रखने वाले पत्रकारों को डिजिटल मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। देश की राजधानी दिल्ली में गृह मंत्रालय के नजदीक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर के सभागार में आईपीपीसीआई और न्यूज़ चक्र द्वारा आयोजित दूसरे वार्षिक मीडिया वर्कशाप आयोजन में विभिन्न राज्यों से चयनित किये गए लगभग डेढ़ सौ पत्रकारों को उनके कार्यो व जज्बे के आधार पर नेशनल स्तर पर चयन किया गया। उत्तराखण्ड, हरियाणा, जालन्धर, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश आदि कई राज्यो से आये आवेदनों में बहुत बारीकी से निरीक्षण करने के बाद इंद्रप्रस्थ मीडिया हब की ओर से नामों का चयन किया गया।
प्रयास News मध्यप्रदेश लगातार दूसरी बार चयनित -
इस अवार्ड समारोह में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा पत्रकार और प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश के सीईओ आदित्य उपाध्याय को उनके कार्य के प्रति निष्ठा, समर्पण एवं सच्ची लेखनी व निडर पत्रकारिता के लिए डिजिटल मीडिया अवार्ड 2019 से विगत 25 अगस्त को मुख्य अतिथि रक्षा मंत्रालय से बिग्रेडियर केडी मल्होत्रा, रक्षा विशेषज्ञ मेजर पीके सहगल, मेजर संजय सूरी, डॉ अखिलेश अग्रवाल ( आर्युवेद ) प्रदीप महाजन वरिष्ठ पत्रकार, अनूप चौधरी, अध्यक्ष वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन (भारतीय मजदूर संघ ), नरेंद्र भंडारी चीफ एडिटर आई पी पी सी आई, विजय शर्मा चीफ एडिटर न्यूज चक्र, संजय उपाध्याय चीफ एडिटर दैनिक मदर लैंड वाइस, विपिन मेहता ट्रस्टी स्वामी परमानन्द प्राकृतिक चिकित्सालय नई दिल्ली ने सम्मानित किया।