इंदौर का अय्याश इंजीनियर हरभजन क्लीन बोल्ड

इंदौर । सफाई में जहा इंदौर शहर नगर निगम के विशेष सहयोग से लगातार तीन बार देश मे नम्बर वन आ रहा है उस नगर निगम के सीनियर सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह की अय्याशी ने धूमिल कर दिया ।प्रयास न्यूज़,


बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में इंदौर नगर निगम का सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह आखिर निगम कार्य से मुक्त हो गए। उन्हें महापौर मालिनी गौड़,निगमायुक्त आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ा । महिलाओ और युवतियों से अनैतिक संबंध उजागर होने के बाद अय्याश इंजीनियर हरभजन सिंह को निलंबित कर दिया गया। प्रयास न्यूज़