इंदौर शहर की स्थापना करने वाले श्रीगौड ब्राह्मण समाज के 1 लाख सदस्यों की महा जनगणना कर महासम्मेलन करेगी युवा परिषद


आदित्य उपाध्याय,इंदौर । इंदौर की नींव रख शहर की स्थापना करने वाले श्री श्रीगौड ब्राह्मण समाज के एक लाख से अधिक समाजजनो की संपूर्ण जानकारी पुस्तिका  "प्रयास"  में एकत्र कर श्रीगौड ब्राह्मण युवा परिषद महासम्मेलन कर समाज की एकता और ताकत दिखाएगी। इस महाअभियान में युवा परिषद के 500 से अधिक कार्यकताओं द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएगी।


श्रीगौड ब्राह्मण युवा परिषद के संस्थापक/ प्रदेश अध्यक्ष पं.आदित्य उपाध्याय ने बताया कि,समाज की महा जनगणना में प्रत्येक परिवार के सदस्यों की संख्या मय जन्म दिनांक,विवाह योग्य युवक/युवतियों की जानकारी,हर सदस्य का ब्लड ग्रुप,सदस्यों की शिक्षा, व्यापार,व्यवसाय,नौकरी (सरकारी/प्राइवेट),बेरोजगार,गौत्र,कुल देवी,कुल देवता ,वर्तमान पता,अन्य कई जानकारियां जनगणना पुस्तिका "प्रयास" में अपडेट करवाई जाएगी।


15 से अधिक संगठनों का लेंगे सहयोग -:
आदित्य उपाध्याय ने बताया कि समाजहित के उद्देश्य को लेकर की जाने वाली महा जनगणना में श्रीगौड महासभा ,श्रीगौड विद्या मंदिर संस्था,श्रीगौड ब्राह्मण समाज,श्रीगौड पंचायत,श्रीगौड जाग्रति महिला मंडल,श्रीगौड समन्वय समिति,श्रीगौड महिला मंडल,श्रीगौड सामाजिक सम्मेलन,श्रीगौड नवचेतना संवाद,श्रीगौड गणगौर समिति,श्रीगौड महिला शक्ति संगठन,संस्था रुद्राक्ष सहित समाज के अन्य संगठनों का सहयोग भी लिया जाएगा।


151 युवाओ के साथ 151 महिलाएं भी सक्रिय -
महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक रंजना पाठक,संगीता पंडित और भारती जमीदार ने बताया कि सम्पूर्ण श्रीगौड ब्राह्मण समाज की जनगणना में युवाओं के साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर घर घर जाकर जानकारियां एकत्रित कर महिलाओ की सक्रियता से समाज को अवगत कराएगी।


कल्याणी,तलाकशुदा, मांगलिक  की भी रहेगी जानकारी - :
प्रेमा पंडित,रेणु ठाकुर ने बताया कि जनगणना पुस्तिका में कल्याणी,तलाकशुदा,मांगलिक  सहित अधिक उम्र वाले विवाह योग्य उम्मीदवारों की भी जानकारी उपलब्ध रहेगी ।
एनआरआई की भी रहेगी जानकारी - : पं.समीर व्यास,पं.मयंक व्यास और पं.मनीष जोशी ने बताया कि जनगणना पुस्तिका "प्रयास" में विदेशों में रहने वाले समाजजनो के व्यापार,व्यवसाय और शिक्षा की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी ताकि इंदौर से शिक्षा और व्यापार हेतु विदेश जाने वाले युवाओ को सहयोग मिल सके ।


शिक्षाविद, साहित्यकार, पत्रकार,खिलाड़ी,डॉक्टर, इंजीनियर वकील,और राजनेता भी शामिल -:पं.अमित त्रिवेदी,पं.अमित व्यास और राम मंडलोई ने बताया कि जनगणना पुस्तिका में शिक्षा, साहित्य,पत्रकारिता,खेल,चिकित्सा, इंजीनियरिंग, राजनीति,बिल्डर,वकील, ज्योतिष, कर्मकांड, फ़िल्म इंडस्ट्री,टेलीकॉम, ऑटोमोबाइल,कॉन्ट्रेक्टर सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े समाजजनो की जानकारीयां भी जुटाई जा रही है ।कई शहर करेगे शामिल - पं.अभिषेक दुबे,पं.तपन दुबे और रोहित मंडलोई ने बताया कि महा जनगणना में इंदौर के अलावा देवास,उज्जैन,धार,भोपाल,खरगोन,बड़वानी,खंडवा,रतलाम,मंदसौर,नीमच,सारंगपुर, सहित अन्य शहरों के सदस्यों की भी जानकारियां जोड़ी जाएगी ।