कॉंग्रेस के देपालपुर विधायक विशाल पटेल की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी खेमा परेशान
आदित्य उपाध्याय । कॉंग्रेस के देपालपुर विधायक विशाल पटेल जहाँ अपने पिता स्व. जगदीश पटेल के समय से ही सक्रिय रहे वही, पिता का साया उठने के बाद भी पिता के अधूरे सपनो को पूरा करने के लिए सक्रिय है। विधानसभा चुनाव में जहां विरोधी विशाल की हार निश्चित मान रहे थे वही, विशाल अपने पिता के जनहित से जुड़े सपनो को पूरा करने में लगे रहे। चुनाव के दौरान भी विशाल अपने चिरपरिचित अंदाज में ही आम जनता से मिले और अपना जनहित के उद्देश्य बताते रहे जिसे विरोधी उनकी कमजोरी मान बैठे जो विशाल की सबसे बड़ी ताकत साबित हुई।

विधायक बनने के बाद भी विशाल ,"जगदीश दा" और आम जनता के पहले वाले ही विशाल बने हुए है।को उनकी लोकप्रियता को बढ़ा रहा है। हालांकि कुछ मामलों में विशाल पटेल कही न कही कमजोर साबित बो रहे है जिसका फायदा विरोधी दल उठाने में पीछे नही है।

राजनीतिक सियासत की बिसात में विशाल पटेल के साथ कई कोंग्रेसी दिग्गज तो साथ ही ही, बल्कि आम जनता के जेहन में विशाल अपनी अलग ही छाप छोड़ रहे है जो विरोधियों के गले की हड्डी बनता जा रहा है ।

अब विशाल को देपालपुर सीट पर कॉंग्रेस का वर्चस्व और अपना वजूद बनाये रखना है तो उन्हें आम जनता का नेता बने रहना होगा और जरा सा भी अहम नही आने देना होगा।

देपालपुर से दरबार सिंह सोलंकी के साथ आदित्य उपाध्याय Prayas News मध्यप्रदेश