आदित्य उपाध्याय, इंदौर। मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही कमलनाथ को तरह तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फिर वो समस्या अपनो द्वारा दी गई हो या फिर विपक्ष द्वारा। लेकिन चमत्कारिक ढंग से नाथ हर समस्या से दूर होते हुए सफलता प्राप्त कर रहे है।कमलनाथ मन ही मन शायद यह कहते होंगे की. . "सौठे वाला अपने साथ है"...
विपक्षी जहां उनकी सरकार गिराने में लगे है वही, कॉंग्रेस के ही कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा नाथ के नम्बर कम करने की कवायद की जा रही है। लेकिन ईश्वर पर आस्था और विश्वास के साथ आम जनता के हितों को लेकर कमलनाथ लगातार आगे बढ़ते जा रहे है ।
नाथ जहाँ हर धर्म का सम्मान करते है वही हनुमान भक्त भी है। उन्हें शायद हनुमान का आशीर्वाद मिला हुआ है जो विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए हर समस्या से बाहर आ जाते है और विरोधी और विपक्षी सिर्फ सोचने पर मजबूर हो जाते है कि आखिर "नाथ के साथ किसका साथ " है ।
कमलनाथ की अपने आराध्य के प्रति सच्ची श्रद्धा का ही फल है जो आज वे कम समय मे एक सफल मुख्यमंत्री के रूप में पहचाने जाने लगे है ।
प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश, इंदौर ।
- 89595 64449
newsprayas@gmail. com