देवास। पुलिस द्वारा फर्जी आर्मी अफसर मेजर बनकर केन्टीन से सस्ता सामान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सौंलकी, अति. पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के मार्गदर्शन एंव नगर पुलिस अधीक्षक अनिल राठौर के निर्देशन में थाना नाहर दरवाजा प्रभारी थाना प्रभारी संतोष वाघेला एंव उनकी टीम ने फर्जी आर्मी अफसर बनकर केन्टीन से सस्ता सामान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मेजर विहान सिंह शेरगिल उर्फ रुद्राक्ष उर्फ शुभम पिता श्रीराम स्वरूप चतुर्वेदी निवासी साडा कालोनी चन्देरी अशोक नगर को गिरफ्तार किया है।
उक्त आरोपी फर्जी आर्मी अफसर बनकर आर्मी केन्टीन से सस्ता सामान दिलाने के नाम पर तथा लडकीयों से दोस्ती कर ठगी करता था।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष वाघेला थाना प्रभारी , प्रधान आरक्षक संजय सवनेर , सुनिल मालवीय, सुरेंद्र तिवारी, आरक्षक नितेश , जितेंद्र पटेल, लखन की सराहनीय भूमिका रही।
प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश
- देवास से अर्पित साहू की रिपोर्ट
पूरी खबर के लिए इस लिंक पर किल्क करे
https://www.facebook.com/299765760880521/posts/457645548425874/?app=fbl