प्रयास न्यूज़ देवास ।परियोजना देवास दक्षिण अंतर्गत सेक्टर बड़ा बाजार के वार्ड 35 में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।इसी तत्वाधान में वार्ड 35 में पोषण चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें 19 से 49 वर्ष की महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, सुक्ष्म पोषक तत्वों का प्रयोग कर के आकर्षक रंगोली बनाई गई।महिलाओं को एनीमिया से बचाव के उपाय, डबल फोर्टिफाइड नमक का उपयोग एवं आहार में सूक्ष्म तत्वों को सम्मिलित करना,आसानी से उपलब्ध सब्जी फलो के गुणों से परिचित कराया गया।महिलाओं के प्रश्नों के उत्तर दिए।
वार्ड पार्षद ने फैंसी ड्रेस और स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल एवं परियोजना अधिकारी सुश्री प्रियंका जायसवाल के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम के वार्ड पार्षद ने भी शिरकत की।कार्यक्रम में सुपरवाइजर अंजना बुंदेला ने पोषण परामर्श दिया,।
वार्ड 35 की सभी आंगन वाड़ी कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उक्त जानकारी अंजना बुंदेला ने दी ।
- देवास से अर्पित साहू की रिपोर्ट,प्रयास न्यूज़ देवास