इंदौर। श्रीगौड ना गरबा 2019 के भव्य और ऐतिहासिक आयोजन को लेकर महिलाओं और युवाओं में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। बारिश होने के बावजूद गरबा प्रेमी समाजजन श्रीगौड विद्या मंदिर प्रैक्टिस के लिए पहुँच रहे है।प्रैक्टिस शनिवार और रविवार को ही हो रही है।
हालांकि भारी बारिश और लगातार बारिश की संभावनाओं को देखते हुए युवा परिषद ने श्रीगौड ना गरबा का आयोजन 12 अक्टूबर2019 शनिवार को करने का निर्णय लिया है।
स्थान मालवीय समाज विद्या मंदिर बदलकर सपना संगीता टॉकिज के पीछे, Hero शोरूम वाली गली में, स्थित "सुहाना गार्डन" तय किया है।
गरबा प्रैक्टिस में जहा महिलाओ ने कमान संभाल रखी है वही, युवा और बच्चे भी पीछे नही है।
इस गरबे में समाजजन पौधा गरबा कर, World Record बनाने का प्रयास भी करेगे। इस तरह का गरबा पूरे World में आज तक नही हुआ है । जो आज तक नही हुआ उसे श्रीगौड ब्राह्मण समाज की युवा परिषद, समाजजनो के सहयोग से पूरा करने का प्रयास करेगी।
श्रीगौड ना गरबा के होने वाले शानदार आयोजन की प्रैक्टिस की एक झलक जरूर देखें ।
श्रीगौड ना गरबा की शानदार प्रैक्टिस देखने के लिए इस Link पर किल्क करे