Prayas News MP, इंदौर : उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी बोले - रिश्वत लेना भी अपराध है और देना भी अपराध,अधिकारी नही सुने तो मुझे बताओ

इंदौर। उच्च शिक्षा एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी  ने राऊ विधानसभा के ग्राम रंगवासा में "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय शिविर में उपस्थित परिवारजनों  और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को अपना काम करवाने के लिए किसी भी अधिकारी को रिश्वत नही देना चाहिए। रिश्वत देना और लेना दोनो अपराध है।



आपके आवेदन देने के बाद भी अधिकारी आपका काम नही करते है तो आप जनप्रतिनिधियों को बोलो, जिनको वोट देते है उनको बोलो, मुझे बोलो, आपका काम होगा। उस दौरान कलेक्टर लोकेश जाटव भी उपस्थित थे।प्रयास न्यूज़ इंदौर।


पूरा वीडियो देखने के लिए इस link को किल्क करे -


https://youtu.be/b3OjKVScN7o