आदित्य उपाध्याय,इंदौर। शहर के रिंग रोड के ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए तत्कालीन एडिशनल एसपी प्रदीप सिंह चौहान ने बर्फानी धाम,मालवीय नगर चौराहे पर एक रोबोट स्थापित किया था जो वाहन चालकों को एक समयावधि के लिए सिग्नल पर रोकता था जिस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति निर्मित नही हो सके, लेकिन अब इस रोबोट के हाल बेहाल है और लाचार स्थिति में है।
वही, इस चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नही होने के कारण यातायात बिगड़ जाता है जिस कारण वाहन चालक परेशान होते देखे जा सकते है।
चौहान तो समय समय पर रोबोट के हाल जानने चौराहे पर जाते थे, तकनीकी खराबी होने के कारण तत्काल उसे बनाने वाली टीम को बुलाकर रोबोट को दुरुस्त करवाया जाता था लेकिन काफी समय से रोबोट बदहाल और लाचार हालात में दिखाई दे रहा है।
बारिश के कारण रोबोट मशीन खराब हो जाती है लेकिन ट्रैफिक पुलिस को चालानी कार्यवाही से ही फुर्सत नही मिलती।जिस कारण ट्रैफिक पुलिस का ट्रैफिक रोबोट लाचार स्थिति में है ।जिसका खामियाजा वाहन चालक को भुगतान पड़ रहा है। प्रयास न्यूज़ इंदौर