Prayas News MP, देपालपुर :धर्म रक्षा संगठन ने निकाली शहीदों की याद में चुनरी यात्रा


देपालपुर । नवरात्रि में माता की भक्ति में हर जगह भक्त लीन है ,वही नवरात्रि में देपालपुर नगर में परम बलिदानी वीर शहीदों की आत्मा शांति के लिए धर्म रक्षा संगठन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया ।


धर्म रक्षा संगठन के संयोजक जितेंद्र केसरी ने बताया कि यह यात्रा देपालपुर के श्री 24 अवतार मंदिर से प्रारंभ हुई जोकि नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई देपालपुर के अति प्राचीन देवी माता मंदिर पर पहुंची ।
ईश्वर यात्रा में भक्ति माता की भक्ति में लीन होकर वीर शहीदों को याद करते हुए भक्तिमय माहौल में झूमते भी नजर आए यात्रा में कई संतों के साथ नगर के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएं और धर्म प्रेमी जनता शामिल हुई !     


- देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर की रिपोर्ट


Facebook Page- Prayas News MP/प्रयास न्यूज़