Prayas News MP, देपालपुर :विश्व वृद्ध दिवस : देपालपुर की ग्राम पंचायत के सबसे बुजुर्ग का किया सम्मान


देपालपुर : ग्राम पंचायत तकीपुरा द्वारा विश्व वृद्ध दिवस मनाकर ग्राम पंचायत के सबसे वरिष्ठ वृद्ध नागरिक देवीसिंह भगीरथ कायत का सम्मान शाल,श्रीफल,एवम पुष्पहार पहनाकर किया गया।


 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फारेस्ट विभाग के सूरजसिंह बोड़ाना थे। अध्यक्षता सरपंच राजेश बड़वाया ने की।
इस अवसर पर कई ग्रामीणजन उपस्थित थे


कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रहलाद दुबे ने किया ।आभर सहायक सचिव संतोष मंडलोई ने माना।


- प्रयास न्यूज़ देपालपुर से दरबार सिंह की रिपोर्ट