Prayas News MP : देश का पहला "पौधा गरबा" 12 अक्टूबर को इंदौर में,World Record बनाने का करेंगे प्रयास


 


इंदौर :  12 अक्टूबर 2019 को श्रीगौड ना गरबा में देश का पहला पौधा गरबा कर World Record बनाने का प्रयास करेगी श्रीगौड ब्राह्मण युवा परिषद मध्यप्रदेश ।


सैकड़ो समाजजनो के सहयोग से युवा परिषद यह रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेगी ।


समस्त समाजजन,स्वजातीय बंधु सहपरिवार जरूर पधारे ।


श्रीगौड ना गरबा


12 अक्टूबर 2019 शनिवार शाम 7 बजे से,


सुहाना गार्डन


सपना संगीता टॉकीज के पीछे, Hero शोरूम वाली गली, भगवानदिन नगर इंदौर 


आप सहपरिवार , रिश्तेदारों और पारिवारिक मित्रों के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन युवा परिषद को मजबूती प्रदान करे। 


आपकी उपस्थिति पौधा गरबा के अनूठे आयोजन को World Record में शामिल करने में सहायक होगी... जरूर पधारे - टीम युवा परिषद, मप्र


- Prayas News MP