Prayas News MP, इंदौर : 13वी मिनी फ़ुटबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के मैदान का भूमिपूजन


प्रयास न्यूज़ इंदौर। इंडियन मिनी फुटबॉल एसोसिएशन एवं मध्यप्रदेश मिनी फुटबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 13वी मिनिं फुटबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2019 के लिए स्थानीय मल्हार आश्रम स्कूल के खेल मैदान पर भूमि पूजन का आयोजन किया गया जिसका भूमि पूजन अध्यक्ष पिंटू जोशी के सानिध्य में हुआ ।


इस अवसर पर भगवानसिंह राठौर,  रमेश सेन , प्रिंस पाल टोंगिया , नीलेश पटेल, प्रकाश गोड, विनोद चोकसे ,श्री महंत महेश गिरी, डॉ महेश गौड़, सचिन जैन , गोविंदा चिंतामन, राजेश गौड़,शिवम् पाल उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद गौड़ ने किया और आभार इमरान अंसारी ने व्यक्त किया।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश