Prayas News MP, इंदौर : 6 साल के अनय उपाध्याय की अपील - घर का कचरा सड़क पर ना फेंके,फेंका तो मोदी जी से शिकायत कर दूंगा

(वीडियो देखने के लिए इस Link को क्लिक करे)


https://youtu.be/aXT9TRbZE-U


- - - -


इंदौर । शहर के 6 वर्षीय बालक अनय आदित्य उपाध्याय ने आम जनता से मार्मिक अपील की है। अनय ने आम जनता से निवेदन किया है कि वे अपने घर का कचरा सड़क पर ना फेंके, बल्कि नगर निगम की कचरा गाड़ी में ही डाले ताकि आपके घर मे और घर के आसपास गंदगी ना हो सके। 




इंदौर के साईनाथ कॉलोनी, तिलक नगर निवासी बालक अनय ने कहा कि जो भी मेरी बात नही मानेगा उसकी शिकायत मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से करूंगा।


अब देखना की , इस नन्हे से बालक की अपील को कितने लोग अपनाते है और कितने हंसी में उड़ा देते है। 


लेकिन एक बात तो तय है कि जब देश के छोटे छोटे बच्चे सफाई अभियान में शामिल होकर स्वच्छता का पाठ पढ़ा सकते है तो क्या बड़े - बड़ो की कोई जिम्मेदारी बनती है या नही, यह तय आप और हमे मिलकर करना है।प्रयास न्यूज़ इंदौर।


 


Facebook Page - Prayas News MP / प्रयास