Prayas News MP, इंदौर : कॉंग्रेस जीती झाबुआ में, जश्न मना तिलकनगर में,विजय जुलूस में सैकड़ो कॉंग्रेसी शामिल हुए


 


प्रयास News, इंदौर : झाबुआ उपचुनाव में कॉंग्रेस की जीत , कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ नया जोश भी दे गई। इस जीत का जश्न जहा पूरे प्रदेश के कॉंग्रेसी मना रहे है वही इंदौर के वार्ड 49 के तिलकनगर क्षेत्र में युवाओ ने जश्न मना कर क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला।जिसमे युवाओ के साथ महिलाएं, बुजुर्ग और सैकड़ो क्षेत्रीय रहवासी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


 इंदौर शहर यूथ कॉंग्रेस के उपाध्यक्ष अंकित दुबे के नेतृत्व में आयोजित झाबुआ उपचुनाव विजय जश्न का विजय जुलूस तिलक नगर,संविद नगर,साईनाथ कालोनी, ग्वालटोली, महावीर नगर ,वंदना नगर सहित कई क्षेत्रों में निकाला गया।आतिशबाजी के साथ मिठाई भी खिलाकर मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार की उपलब्धियो को आम जनता के बीच बताया गया ।प्रयास न्यूज़ इंदौर

 

हमारे Facebook Page  Prayas News MP / प्रयास  पर भी यह खबर देख सकते है ।