Prayas News MP, इंदौर : Queens College की प्राचार्य का सपना - प्लास्टिक फ्री हो शहर अपना, छात्राओं ने दुकानदारों से कहा - पर्यावरण प्रेमी बनो - लक्ष्मी खुद प्रसन्न हो जाएगी


 


Queens कॉलेज की छात्राओं ने प्लास्टिक फ्री देश अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। प्राचार्य स्मिता राठौर के मार्गदर्शन में 56 दुकान क्षेत्र के व्यापारियों से प्लास्टिक का उपयोग नही करने की अपील भी की।दुकान दुकान जाकर छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण करने, प्लास्टिक का उपयोग नही करने की अपील करते हुए व्यापारियों और दुकानदारों से चर्चा भी की जिसके सकारात्मक परिणाम भी भविष्य में देखने को मिलेंगे।



 


छात्राओं ने दुकानदारों से कहा कि आप पर्यावरण प्रेमी बने, लक्ष्मी खुद चली आएगी। दुकानदारों और व्यापारियों ने भी छात्राओं की अपील पर अपनी सहमति जताते हुए प्लास्टिक का उपयोग नही करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स टीचर भावेश बुंदेला और माथुर सर मौजूद रहे ।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश