Prayas News MP,इंदौर : सिविल जॉब एकेडमी के अभियान गरबा में शामिल हुई हेमलता शर्मा

इंदौर । दिव्य ब्राह्मण एकता कल्याण समिति की राष्ट्रीय सलाहकार  एवं सहायक संचालक  वित्त विभाग इंदौर हेमलता शर्मा सिविल जॉब अकेडमी के अभियान गरबा में सम्मिलित हुई। 

गरबे के आंनद के साथ ही भावी प्रशासनिक अधिकारियों को पुरस्कार वितरण कर उनसे रूबरू होकर उनके भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की ।

सफल आयोजन के लिए सिविल जॉब डायरेक्टर अखिलेश द्विवेदी सहित पूरी टीम को सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी शर्मा ने दिया।

अभियान गरबा में प्रतिभागियों को बेस्ट गरबा एवं बेस्ट ड्रेसेस अवार्ड हेमलता शर्मा द्वारा प्रदान किये गए।

Facebook Page - Prayas News MP/प्रयास न्यूज़

Googal - prayasnews . Page