Prayas News MP, सतना : समाजसेवी राजकुमार जैन का निधन, नेत्र दान किए


अमरपाटन के वरिष्ठ समाज सेवी ओर मंच सज्जाकार नंदन जैन के बड़े भ्राता राजकुमार जैन का हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। परिवारजनो ने उनकी इच्छानुसार सद्गगुरु नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम के समक्ष नेत्रदान कराया।


 



 


अमरपाटन स्थित राजकुमार जैन का आज प्रातः देहावसान उपरांत नेत्रदान कराया गया। पवन जैन अशोक टाकीज़ परिवार, सतना वालों के भांजे लगते थे और प्रख्यात मंच सज्जा कलाकार नंदन जैन के बड़े भाई थे। नेत्रदान कराने वालों में अशोक टाकीज़ परिवार के राकेश जैन, संजीव जैन ने परिषद के योगेश जैन और राहुल जैन के सहयोग से  नेत्रदान संपन्न करवाया


सतना अमरपाटन से नरेंद्र तिवारी प्रयास न्यूज़ सतना