Prayas News MP, शाजापुर :"मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना" जरूरतमंदों के लिए ईश्वर का उपहार - पीड़ित परिवार की जुबानी

 

    प्रयास News शाजापुर। जिले के ग्राम जलोदा के निवासी राधेश्याम ठाकुर का पुत्र हरिओम मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना की सहायता से हुए इलाज से अब सुनने एवं बोलने लगा है।

     राधेश्याम ठाकुर के पुत्र हरिओम का जन्म 8 फरवरी 2012 को हुआ था। जन्म से ही वह सुन-बोल नहीं पाता था। पुत्र के जन्म के साथ खुशी भरा माहौल था, किन्तु जैसे-जैसे हरिओम बड़ा होता गया मॉ-बाप की चिंता बड़ने लगी क्योंकि हरिओम न तो सुन पाता था और न ही बोल पाता था। 

 राधेश्याम के गांव में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित हुआ और गांव की आशा कार्यकर्ता ने आरबीएसके दल से मिलवाया। दल के डॉ. आलोक वर्मा द्वारा हरिओम की जांच कर जिला स्तर पर रेफर किया गया, जहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ. ए.आर. हॉवड़िया द्वारा बच्चे में श्रवण दोष की पुष्टि की गई। जांच में श्रवण दोष की पुष्टि होने पर शासन द्वारा चिन्हित अस्पताल अरबिन्दो मेडीकल कॉलेज एवं हास्पिटल इंदौर में हरिओम की निःशुल्क जांच की गई तथा उसके ईलाज पर 6 लाख 50 हजार रूपये का खर्च बताया गया। 

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलंबीकर एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. ए.आर. हावड़िया द्वारा प्रकरण में स्वीकृति प्रदान की गई। राधेश्याम ठाकुर एवं उसकी पत्नी को बताया गया कि हरिओम के उपचार में उन्हें कुछ भी राशि खर्च नहीं करना पड़ेगी। राज्य शासन की योजना से उक्त खर्च का वहन किया जायेगा। अरबिन्दो मेडीकल कॉलेज एवं हास्पीटल इंदौर में कॉक्लियर इम्पलांट सर्जरी (जन्मजात बहरापन) का सफल ऑपरेशन किया गया, जिससे अब हरिओम सुनने एवं बोलने लगा है। 

अपने बच्चे को बोलता देख उसके माता-पिता ने कहा -  ''मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना'' हमारे जीवन में बहार लायी है। यह योजना न होती तो हम जैसे गरीब इंसान अपने बच्चे का इतना महंगा उपचार नहीं करा पाते। यह योजना गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए ईश्वर के उपहार समान है। हरिओम के माता-पिता मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना के लिए शासन को धन्यवाद देते हैं।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश

(शाजापुर से सागर गौड़ की रिपोर्ट)