प्रयास News MP, इंदौर :"मालवी मेला" में 50 से अधिक खानपान और व्यावसायिक स्टॉल राह तक रहे है समाजजनों की



 प्रयास News इंदौर। मालवा की पावन भूमि पर मालवी संस्कृति के संवर्धन हेतु श्री श्रीगौड ब्राह्मण समाज में संस्कार, लोककला व पारम्परिक व्यंजनों की परम्परा को कायम रखने हेतु  '"मालवी मेला" का आयोजन 10 नवम्बर को किया जा रहा हैं।


जिसमें सैकड़ो प्रकार के लजीज व्यंजनों के साथ कई प्रकार की खरीददारी करने का मौका भी मिलेगा। मेहंदी,रंगोली के साथ माता मांडना प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। 


खाने के शौकीनों के लिए यह मेला किसी स्वर्ग से कम नही होगा जहां कई प्रकार के नमकीन, तीखे और मिठास से भरपूर व्यंजन नाममात्र शुल्क पर तैयार रहेंगे।


कई समाजजन पारंपरिक मालवी वेशभूषा में भी आएंगे जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे।सबसे व्यवस्थित और साज सज्जा से लबरेज स्टॉल को पुरस्कृत भी किया जाएगा।


लगभग  50 से अधिक व्यवसायिक,खानपान और अन्य कई प्रकार के स्टॉल समाजजनो की राह तकेगे। तो जरूर पधारे मालवी मेले में और अपने समाज की मालवी परम्परा को जीवित रखने में आयोजन समिति का हौसला बढ़ाकर सामाजिक एकता की मजबूती में सहायक बने। प्रयास न्यूज़ इंदौर।


मालवी मेला


दिनांक 10/11/19 


स्थान :- श्री माधव विद्या पीठ विद्यालय, 97 अहिल्या नगर,अन्नपूर्णा रोड इन्दौर
समय:-   शाम 4 से रात्रि 10 बजे तक


हमारे फेसबुक  Prayas News MP / प्रयास को Like जरूर करे।