Prayas News MP, अमरपाटन : मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवांगी सिंह की अपील - नगर को नंबर वन बनाना है


प्रयास न्यूज़ अमरपाटन : स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरपरिषद अमरपाटन शिवांगी सिंह बघेल द्वारा निकाय क्षेत्र अंतर्गत रहवासियो व दुकानदारो को,स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जाने हेतु डोर टू डोर सम्पर्क कर जागरूक किया जा रहा है ।


सूखा व गीला कचरा अलग अलग रखने,उसे कचरा वाहन में डालने व आस पड़ोस को स्वच्छ रखने को कहा गया साथ ही प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए उसका इस्तेमाल करने से मना किया ।


स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अपने शहर को नंबर 1 बनाने में अपना सहयोग एवं योगदान देने की नागरिको से अपील की गई । इस दौरान नोडल अधिकारी स्वच्छता उपयंत्री आशुतोष तिवारी  जलकल प्रभारी प्रमोद सिंह एवं निकाय का अमल मौजूद रहा।


अमरपाटन से नरेंद्र तिवारी की रिपोर्ट प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश