प्रयास न्यूज़ देवास।देवास जिला कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर तथा सजिआअ राघबेन्द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में ,कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है ।
इसी कड़ी में आज आबकारी वृत देवास ब में ग्राम बरोठा में सांसी बस्ती,तालाब किनारे तथा नाले किनारे और वृत्त टोंकखुर्द में ग्राम दोनता में दविश की कार्यवाही की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया 11 प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किये गये जिसमें आरोपियों की तलाश की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में 243 लीटर हाधभट्टी मदिरा बरामद की गई तथा लगभग 21000 लीटर महुआ लहान बरामद कर विधिवत मौके पर नष्ट किया गया । बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग लगभग 10,98,000 रु है ।
आज की कार्रवाई में , आबकारी उपनिरीक्षक महेश पटेल, निधि शर्मा,ड़ी के भार्गव ,के एस जामौद ,प्रेम यादव, , आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया,राजाराम रैकवार,गोपालसिंह ,आबकारी आरक्षक , बालकृष्ण जायसवाल,नितिन सोनी,अशोक सेन,राजेश जोशी, अरविंद जिनवाल ,गोविंद बड़ावड़िया, दीपक टटवाड़े , विकास गौतन आदि सम्मिलित थे ।अधिकारियों के मुतााबिक कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश