Prayas News MP, देवास: ढाबों और होटलों पर आबकारी विभाग की कार्यवाही


प्रयास न्यूज़ देवास - कलेक्टर श्रीकांत पांडे के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमसिंह सांगर के मार्गदर्शन में होटलों और ढाबो पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।


चंदाना रोड, बायपास, शिप्रा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान देशी मंदिरा ,प्लेन,बीयर का अवैध व्यापार करने वालो के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। टीम ने शराब दुकानों के बाहर मदिरापान करने वालो के खिलाफ भी अभियान चलाया।


इस अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेमनारायण यादव, मुख्य आरक्षक विष्णुप्रसाद करोसिया ,राजाराम रैकवार, गोपाल सिंह जमीदार एवं आरक्षक नितीन सोनी का विशेष योगदान रहा।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश