Prayas News MP ,देवास :कोली समाज की संगठन शक्ति के लिए विविध संगठनों का त्याग जरूरी

- कोली/कोरी समाज का प्रांतीय सम्मेलन एवं बैठक सम्पन्न

प्रयास News देवास । कोली/कोरी समाज की प्रादेशिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह शाक्यवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, इस अवसर पर मध्यप्रदेश कोली/कोरी समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम शेर को उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट किया गया।

पायोनियर हायर सेकेंडरी स्कूल, देवास में सम्पन्न अखिल भारतीय कोली समाज शाखा मध्यप्रदेश की प्रादेशिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह शाक्यवार ने कहा कि सामाजिक बंधुओं ने सामाजिक व राजनीति क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए विविध संगठन तो बना रखे हैं, लेकिन वे अखिल भारतीय कोली समाज के बेनर व अनुमती के बिना विविध कार्यक्रम आयोजित कर रहे, जिससे सामाजिक एकता छिन्न-भिन्न होती नजर आ रही है । कोली/कोरी समाज का मुख्य संगठन अखिल भारतीय कोली समाज (रजि.) नई दिल्ली है इस संगठन की उपेक्षा करने वाले कार्यक्रमों का हमें बहिष्कार करना होगा तभी समाजिक संगठन शक्ति कायम होगी।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश कोली समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम शेर जिन्होंने अपने जीवन के 40 साल कोली समाज को समर्पित कर प्रदेश महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में राष्ट्रीय संगठन सचिव के रुप सेवा दे रहे हैं, उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए शाल, श्रीफल एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। बैठक में इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, भिण्ड, सतना, सिंगरोली सहित 43 जिलों के अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य, राष्ट्रीय सचिव टी.सी. शाक्यवाल, प्रदेश महामंत्री मदनलाल धीमान, महिला विंग की राष्ट्रीय प्रचार सचिव मोहिनी शाक्यवार, प्रदेश महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा शाक्यवार, झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली, राष्ट्रीय सदस्य पूनम वर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन प्रदेश महामंत्री आनंद वर्मा ने एवं अंत में प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश सनोटिया ने माना। प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश