Prayas News MP, इंदौर : 15 लाख रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू,पार्षद ज्योति तोमर ने किया भूमिपूजन


 


प्रयास न्यूज़ इंदौर। क्षत्रपति शिवाजी नगर एवं ऋषि नगर मेन रोड़ का भूमि पूजन पार्षद ज्योति तौमर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस रोड़ के दुरुस्ती को लेकर रहवासियो द्वारा काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी।जिसको पार्षद ने गंभीरता से लेते हुए आज उक्त समस्या के निराकरण की शुरुआत कर दी।



इस अवसर पर नगर निगम AE  श्री गंगराड़े ,उपयंत्री नवीन बुंदेला ,ठेकेदार कंपनी के सोहन चौधरी, आशीष सोनी,क्रांति बाजपेयी,शक्ति यादव उपस्थित थे।
भूमिपूजन में स्थानीय रहवासी सुभाष जमदार,सुनील कोतुल,सोनू जमदार,रोहित सालवी,रमेश जाटव,मनीष जोशी सहित सैकड़ो रहवासियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


 


15 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण -


क्षेत्र की जनता को सुविधा मुहैया करवाने के लिए ऋषि नगर,छत्रपति शिवाजी नगर सहित अन्य क्षेत्रो में सड़क निर्माण,वेवर्स लगाने की शुरुआत की गई है। जिसमे अनुमानित 15 से 16 लाख रूपए का बजट आ रहा है। जल्द से जल्द क्षेत्र की जनता को इस समस्या से निजाद दिलवाई जाएगी।


- ज्योति तोमर, पार्षद


Prayas News के FB पेज  Prayas News MP / प्रयास को Like जरूर करे।