Prayas News MP, इंदौर: : बाकलीवाल ने कहा - कॉंग्रेसियो से डर गए सांसद लालवानी


वीडियो देखने के लिए इस Link को किल्क करे


https://youtu.be/cNTyLSzRJww


प्रयास न्यूज़ इंदौर - अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर हुए शहर कॉंग्रेस के प्रदर्शन में काफी संख्या में कांग्रेसियों ने काले कपड़े पहन कर उपस्थिति दर्ज करवाई। यह उपस्थिति अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की सख्ती को लेकर भी बताई जा रही है। लेकिन इस प्रदर्शन को लेकर दिया जाने वाला ज्ञापन सांसद शंकर लालवानी ने नही लिया जिसको लेकर बाकलीवाल का कहना  गए कि लालवानी हमारे प्रर्दशन से डर गए और अपने घर/ कार्यालय से बाहर ही नही आए।


यदि उन्हें शहर हित की चिंता होती तो वे आकर चर्चा करते लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया। बाकलीवाल ने कहा कि जब हमने पहले ही समय लिया था तो फिर अपनी बात से सांसद क्यो मुकर गए।इस प्रदर्शन में कॉंग्रेसी काले कपड़े पहन कर, काले गुब्बारे लिए पहुंचे।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश


कॉंग्रेस के इस प्रदर्शन का Live देखने के लिए हमारे FB पेज से जरूर जुड़े - - Prayas News MP / प्रयास