Prayas News MP, इंदौर : महल कचहरी पर संगीतमय सुंदरकांड 23 को


प्रयास न्यूज़ इंदौर - 23 नवम्बर शाम 6 बजे से जूनी इंदौर स्थित महल कचहरी, घाटी वाली अम्बे माता मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन रखा गया है।


जिसमें क्षेत्र के युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय, अभिषेक शर्मा, सुधा शर्मा सहित अनेक भक्त उपस्थित रहेंगे। आयोजक अभिषेक बिरथरे और अमित बिरथरे ने सभी धर्मप्रेमी जनता से आने की अपील की है।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश