प्रयास News इंदौर। श्री श्रीगौड़ ब्राह्मण महासभा, इंदौर सहित लगभग समाज की 21 संस्थाएं श्रीगौड समाज के गौरव, लोकप्रिय जननायक खरगोन विधायक रवि जोशी और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर श्रीगौड़ समाज का नाम रोशन करने वाले जैविक कृषि विशेषज्ञ ( ट्रेनर ) रविन्द्र ठाकुर का सम्मान करने जा रही है।
आयोजन समाज के ही आचार्य पंडित महेश शुक्ल "गुरु" के मुख्य आतिथ्य में एवं आचार्य पंडित मंगलाकांत दुबे की अध्यक्षता में होगा।
कल, 3 नवंबर रविवार को सम्मान समारोह जूनी इंदौर स्थित श्री श्रीगौड विद्या मंदिर पर शाम 4 बजे शुरू होंगा।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश
- -
हमारा Facebook Page Prayas News MP / प्रयास जरूर Like करे