Prayas News MP, सतना :मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवांगी सिंह निकली सड़को पर, सफाई व्यवस्था देखी


 


प्रयास न्यूज़ अमरपाटन, सतना : मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिवांगी सिंह बघेल द्वारा आज नगर भ्रमण किया गया । दुकानदारो  ठेला वालो को अपनी दुकान में सूखा एवं गीला कचरा रखने हेतु अलग अलग डस्ट बीन रखकर उसमे कचरा इक्क्ठा करने की समझाइश देने के साथ गंदगी करने पर सख्त कार्यवाही किए जाने की चेतावनी भी दी ।


बघेल ने पूरे बाजार एरिया का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए  सफाई व्यवस्था भी देखी। कुछ जगहों में गन्दगी मिलने पर मौके पर ही सफाई प्रभारी एवं जनसेवकों को बुलाकर अपने सामने ही सफाई कराई गई।


मुख्य नगर पालिका अधिकारी बघेल के इस अंदाज को क्षेत्र की जनता ने काफी सराहना करते हुए सफाई व्यवस्था में एक अच्छा कदम बताया। 


अमरपाटन से नरेंद्र तिवारी की रिपोर्ट, प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश