Prayas News MP, देवास :आबकारी विभाग ने पकड़ी 21 हजार रुपए की अवैध शराब


 


कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादौन का क्या कहना है , जानने के लिए इस Link पर किल्क करे


https://youtu.be/j-wjQ6iqaOI


आबकारी विभाग की एक ओर बड़ी कार्यवाही


 


प्रयास न्यूज़ देवास : कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है ।


इसी कड़ी में  वृत सोनकच्छ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक डी पी सिंह ने को मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए, ग्राम रोलूपिप्लिया में आरोपी तेज सिंह के घर की विधिवत तलाशी लेने पर  07 पेटी देशी प्लेन मदिरा, प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव,कुल 350 पाव प्लेन देशी मदिरा के,कुल 63 ब्लक लीटर देशी प्लेन मदिरा बरामद हुई,बाद अवैध रूप से मदिरा संग्रह करते पाए जाने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन होने से मदिरा जप्त कर आरोपी  को विधिवत गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


जप्त मदिरा का बाजार मूल्य 21000 रुपये   है । उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक डी पी सिंह ,आबकारी आरक्षक गोविंद बडावदिया ,  दीपक टटवाडे सम्मिलित थे।


Prayas News MP