Prayas News MP, देवास : आबकारी विभाग की कार्यवाही जारी, ढ़ाबे से शराब जब्त


प्रयास न्यूज़ देवास : जिले में माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विशेष दल का गठन किया गया है इसी के तारतम्य में शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है ।


इसी कड़ी में  कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर  सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में  तथा कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के  नेतृत्व में आज आबकारी विभाग द्वारा वृत्त देवास  'अ'  प्रभारी निधि शर्मा एवं व्रत 'स' प्रभारी राजकुमारी मंडलोई द्वारा देवास शहर में 2 स्थानों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए बांगर स्थित चाय की गुमटी से चेतन चौहान एवं मक्सी रोड स्थित एक ढाबे से हेमंत के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उपरोक्त दोनों प्रकरणों में कुल 170 पाव देसी मंदिरा जप्त की गई जिसकी बाजारी मूल्य ₹12000 है ।


आज की कार्यवाही में दीपक दूरियां विष्णु कल ओसिया एवं गोपाल सिंह जमीदार का विशेष योगदान रहा।


प्रयास न्यूज मध्यप्रदेश