Prayas News MP, देवास : आबकारी विभाग की कार्यवाही जारी


प्रयास न्यूज़ देवास :देवास जिले में माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विशेष दल का गठन किया गया है इसी के तारतम्य में शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है।


इसी कड़ी में कलेक्टर  डॉ. श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर  सहायक आबकारी आयुक्त  विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आज शाम को आबकारी उप निरीक्षक वृत्त सोनकच्छ  डी.पी. सिंह द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए सोनकच्छ क्षेत्र के पुष्पगिरी के पास कंजर डेरे व ग्राम बाबई स्थान पर  दबिश दी गई।
तलाशी के दौरान 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 1000  किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया। कुल 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये। आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


जप्त मदिरा की कीमत  लगभग 58000 रु है ।उक्त कार्रवाई में आबकारी आरक्षक गोविंद बड़ावदीया, दीपक टटवाडे का विशेष योगदान रहा । इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


Prayas News MP