प्रयास न्यूज देवास : कलेक्टर के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्रसिंह जादौन के नेतृत्व में मुखबिर सूचना के आधार पर व्रत देवास अ प्रभारी श्रीमती निधी शर्मा एवं व्रत स प्रभारी सुश्री राजकुमारी मंडलोई द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए
भवानी सागर निवासी इमरान ओर धीरज खटीक से150 पाव अवैध देशी मदिरा बरामद की जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपये है ।
लगातार हो रही आबकारी विभाग की कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वालो मे घबराहट का माहौल है।
उक्त कार्रवाई मुख्य आरक्षक विष्णु प्रशाद कलेसरिया, राजाराम रैकवार दीपक धुरिया गोपाल जमींदार की सराहनीय भुमिका रही।
प्रयास न्यूज मध्यप्रदेश