प्रयास न्यूज़ देवास - देवास कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आज दौराने गश्त आबकारी वृत बागली में नेशनल हाईवे 59 ए पर अमरपुरा के पास मोटरसाइकिल स्प्लेंडर MP 09JU0677 पर लगभग 20 लीटर हातभट्टी मदिरा का परिवहन करते हुए आरोपी टेटू पिता चमारिया भील उम्र 37 साल निवासी ग्राम मातमोर तहसील बागली को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 4000 रूपये है।
आज की कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव, राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन एवं संगीता यादव का विशेष योगदान रहा आगे भी निरंतर इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश