Prayas News MP, देवास : बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया


प्रयास न्यूज़,देवास। भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज शुक्रवार को 63वीं पुण्यतिथि है। बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी। आज का दिन 'परिनिर्वाण दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
देवास नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी और महापौर ने उज्जैन रोड पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सुभाष शर्मा सहित निगम अधिकारी औऱ कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
नगर निगम कमिश्नर संजना जैन ने लोगों से स्वच्छता अभियान में भागीदारी करने की अपील की।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश