Prayas News MP, देवास : डायल 100 में तोड़फोड़, पुलिस ने जुलूस निकाला


प्रयास न्यूज़ देवास । जिले के एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देश पर ऑपरेशन वज्र के तहत जिले भर में गुंडा अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन वज्र के तहत जिले के लिस्टेड गुंडे, बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हे गिरफ्तार किया जा रहा है.


इसी कड़ी में नाहर दरवाजा पुलिस ने 8 गुंडों का जुलूस निकाला गया । बताया जा रहा है कि डायल 100 रात करीब 10 बजे पेट्रोलिंग कर रही थी जब कुछ लोग नलखेड़ा से इंदौर जा रहे थे और उन लोगो ने शराब पी रखी थी लोगो को जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो उन लोगो द्वारा FRV में तोड़ फोड़ की गई उसके बाद लोगो को नाहर दरवाजा थाना लाया गया और सभी लोगो का जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया ।


प्रयास न्यूज मध्यप्रदेश