Prayas News MP, देवास : गौवंश ले जा रहे थे, बीएनपी पुलिस ने दबोचा


प्रयास न्यूज़ देवासबीएनपी पुलिस द्वरा कल रात्रि में सियापुरा से गोवंन्श परिवहन करते हुए तीन पिकअप वाहन क्रमांक mp09ga4053. राहुल पिता परमानंद बामनिया नि झूलेलाल नगर इन्दोर Mp42g1512. संतोष पिता सुरेश शर्मा पालदा नाका इंदौर  Mp11g1364ओमप्रकाश पिता विनायक राव मराठा नि हरसोला  महू को पकड़ा ।


जिनमे प्रत्येक में आठ आठ केडे ठूस ठूस कर भरे हुए थे जिनको महाराष्ट्र तरफ ले जाया जा रहा था इसप्रकार कुल 24 गोवंन्श को मुक्त कराया जाकर गोशाला छोड़ा गया और आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया गया है ।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश