Prayas News MP, देवास: केंद्रीय मंत्री हरसिमत कौर बादल ने कहा - 1984 के दंगे, काला दाग है

केंद्रीय मंत्री क्या बोली - देखे इस वीडियो में


https://youtu.be/081-FXiuUVg


- - -



प्रयास न्यूज़ देवास - केंद्रीय मंत्री हरसिमत कौर बादल ने कहा कि 1984 में जो कत्लेआम हुआ वो किसी और ने नही राजीव गांधी के समय में हुए जिसने 3 दिन आर्मी को नही बुलाया लेकिन आर्मी कुछ किलोमीटर दूरी पर दिल्ली में ही थी... तब भी 3 दिन तक लागातार सिक्खो को मरने दिया, तो उनकी मंशा ही नही थी और ये कत्लेआम एक काला दाग है ।
जो राहुल गाँधी कहते थे, कि कांग्रेसियो का हाथ नही था वो आज पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह  बोल रहे है, सच्चाई तो कोई छिपा नही सकता। जिसके लिए गाँधी परिवार को माफ़ी माँगना चाहिए,।


इस लिंक को किल्क करे


https://youtu.be/081-FXiuUVg


कौर ने कहा कि मुझे अपने मोदीजी के ऊपर मान है, कि 35 साल बाद इंसाफ दिलवाने के लिए एक SIT बनाई, SIT में फिर वो 35 साल बाद वो केस खुले और 35 साल बाद ऐसे सबूत मिले, कि सज्जन कुमार जैसे कांग्रेसी आज सलाखों के पीछे है  ।


वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई Link को किल्क करे


https://youtu.be/081-FXiuUVg


केंद्रीय मंत्री के बयान पर बोले दिग्विजय सिंह
शायद उनको जानकारी नही है इसके बारे में...स्वयं राजीवजी, और सोनियाजी माफ़ी मांग चुके है । मनमोहन सिंह ने किस सन्दर्भ में कहा है, मुझे जानकारी नही है।


केंद्रीय मंत्री हरसिमत कौर बादल, पूर्व मुख्यमन्त्री दिग्विजय सिंह, मंत्री जीतू पटवारी और कैलाश विजयवर्गीय देवास,एक मेगा फ़ूड पार्क के शुभारम्भ में पहुंचे थे ।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश