Prayas News MP, देवास : लिस्टेड गुंडे नाना बागरी की फैक्ट्री तोड़ी


प्रयास न्यूज़ देवास। देवास के लिस्टेड गुंडे नाना बागरी पर प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी है। जुए सट्टे और अवैध कामों के जरिए धन अर्जित कर नाना बागरी ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई। 
प्रशासन ने आज उज्जैन रोड बायपास स्थित उसकी पेवर ब्लॉक बनाने की फैक्ट्री का शेड और बाउंड्री वाल तोड़ दी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नाना बागरी के घर के पास स्थित 8 दुकाने और उसका गार्डन प्रशासन ने तोड़ दिया था।  एमआर के रोड पर अतिक्रमण कर उसने यह निर्माण किया था। 
फैक्ट्री के पीछे स्थित नाना बागरी का फार्म हाउस फिलहाल छोड़ दिया गया क्योंकि कुछ कानूनी कार्रवाई बाकी है।


Prayas News MP