SDM ने इस कार्यवाही को लेकर क्या कहा - वीडियो देखने के लिए इस Link पर किल्क करे
प्रयास न्यूज़,देवास: माफियाओं पर चल रही प्रदेश सरकार की मुहिम के चलते देवास एसपी ने बदमाशों की लिस्ट बना कर उनके द्वारा निर्माण किए गए अवैध कब्जो को जमींदोज़ करने का सिलसिला जारी कर दिया है ।
इस मुहिम के चलते आज बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के आवास नगर में आरोपी महेंद्र उर्फ सत्या के अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से जमींदोज़ किया इस दौरान मोके पर देवास CSP अनिल सिंह राठौड़, एसडीम अरविंद चौहान सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा मारपीट हत्या का प्रयास सहित आधा दर्जन से अधिक मामलो में लिप्त बादमाश सत्या को गिरफ्तार किया था साथ ही शहर के मुख्य मार्ग MG रोड पर जुलूस निकाला था उसी के चलते आज सत्या द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर के बनाये गए शेड सहित अन्य अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी को ध्वस्त कर दिया
देवास एसडीएम अरविंद चौहान ने कहा की आज आवास नगर में यह कार्यवाही की है और प्रशासन द्वारा इस तरह के अवैध कब्जों पर कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश