Prayas News MP, देवास : मीडिया के सवालों से बचते रहे भवन अधिकारी शेख, सेटिंग से बना अवैध निर्माण तोड़ा


एबी रोड पर बनी बिना MOS की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, निगम इंजीनियरों की सेटिंग से बनती रही  ।


इस मामले में SDM ने क्या कहा - जानने के लिए इस Link पर क्लिक करे  - - 


https://youtu.be/W6Vw0Vb-Njs


प्रयास News देवासव्यवसायिक भवनों के आसपास 10 फीट का MOS जाना आवश्यक होता है ताकि आगजनी या अन्य आपातकाल की स्थिति में इस स्थान का उपयोग हो सके। लेकिन देवास में अब तक नगर निगम इंजीनियरों से सेटिंग कर बिल्डर इस स्थान पर भी निर्माण करते आए हैं।


कमलनाथ सरकार के आदेश के बाद अब बिना एम ओ एस वाली बिल्डिंग पर कार्रवाई शुरू हुई है। तारानी कॉलोनी स्थित एबी रोड पर एक पार्टनरशिप फर्म द्वारा बनाई जा रही सात मंजिला ऊंची बिल्डिंग पर आज बुलडोजर चला। यह फर्म व्यवसाई जीतू गुप्ता के परिवार और मित्रों की पार्टनरशिप वाली फर्म बताई जा रही है। 
इस विषय में जब नगर निगम के भवन अधिकारी आसिफ शेख से मीडिया ने सवाल किए तो वह भागते नजर आए। जब उनसे पूछा गया कि पहले ही इंजीनियरों को बिल्डिंग बनने के दौरान इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। जिस पर वे सवालों से बचते नजर आए।


प्रयास News मध्यप्रदेश