Prayas News MP, देवास : ऑपरेशन वज्र ने नींद उड़ा दी गुंडों की, एसपी हुए सख्त

 


एसपी चंद्रशेखर सौलंकी का क्या कहना है, ऑपरेशन वज्र के बारे में. .  .देखे वीडियो, इस Link को किल्क करे


https://youtu.be/XNyZArcZfXs


 



प्रयास न्यूज़ देवास- विभिन्न अपराधों में लिप्त आरापियों की धरपकड़ पुलिस द्वारा की जा रही है। इसी तारतम्य मेें कोतवाली पुलिस ने कुछ पुराने अपराधों में लिप्त आरोपियों को पकड़ा। जहां उनका शहर के बीच जुलूस भी निकाला गया।पुराने अपराधों में लिप्त आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा उनसे पूछताछ भी की गई। कई आरोपियों को पुलिस ने दोपहर से थाने पर बैठा लिया था। वहीं एक आरोपी तो जिला बदर की सजा काटकर आए आरोपी को भी पुलिस ने बैठा लिया था।


उसके परिजन थाने पर पहुंचे जहां उन्होनें बताया की उसे पुराने अपराध में जिला बदर किया गया था। वहीं उसकी सजा भी कम हो गई थी, वह बस चालक है जो पिछले दिनों से बस चला रहा था उसे भी पुलिस पकड़ कर ले आई। वहीं और भी ऐसे ही आरोपी थे, जिन्हें पुलिस ने बैठज्ञ लिया था। उन सभी का जूलुस कोतवाली थाने से तहसील चौराहे तक निकाला गया वहां चौराहे पर कान पकड़ कर खड़ा किया और पुन: थाने लाया गया।


कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार  ने बताया की इन आरोपियों से पूछताछ भी की जाएगी। वहीं सुत्रों के मुताबिक सोमवार रात को लायन होटल के पास चाकू बाजी की घटना हो गई थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस को संदेह है की उस अपराध के आरोपी यह भी हो सकते है। जो भी लेकिन इस प्रकार के जुलूस से अन्य गुण्डातत्व अब आगे कार्रवाई करने में विचार करेंगे।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश