Prayas News MP, देवास :शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष दल गठित


वीडियो देखने के लिए इस Link पर किल्क करे


https://youtu.be/viOn0GMWBPg


प्रयास न्यूस देवास :देवास जिले में माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विशेष दल का गठन किया गया है इसी के तारतम्य में शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है ।


इसी कड़ी में आज दिनांक को कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त राघवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन में नेतृत्व में आज दिनांक 18.12.2019 को रात्रि के समय मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी वृत बागली के ग्राम  अमला ताज  मैं  कृष्ण कुमार  पिता मदनलाल  जायसवाल  उम्र  45 वर्ष  जाति कलाल  के बाडे में स्थित बंद मकान की  विधिवत तलाशी लेने पर कमरे के अंदर से  6 पेटी देसी मदिरा प्लेन  एवं  9 बोतल विदेशी मदिरा बीयर जो कुल मात्रा 59.85 बल्क लीटर बरामद की गई जो आरोपी द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर रखी गई थी,जिससे आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया, बरामद मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 21300 रुपये है ।


 उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव, डी पी सिंह, आबकारी आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन, अरविंद जीनवाल, गोविंद बडावदिया एवं संगीता यादव का विशेष योगदान रहा। आगे भी निरंतर इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगीप्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश