Prayas News MP, देवास : उदयनगर,इमलीपुरा, पुंजापुरा सहित अन्य स्थानो पर आबकारी की कार्यवाही


प्रयास न्यूज़ देवास : कलेक्टर के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में एवं  सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आज आबकारी वृत बागली में उदयनगर, ईमलीपुरा, श्यामपुरा, मानसिगपुरा, पुंजापुरा, डांगाडूगी, देवगढ़  आदि जगहों पर अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध कार्रवाई की जिसमें 13 प्रकरण  मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध किए गए ।


जिसमें  8 प्रकरण  ज्ञात एवं 5 प्रकरण अज्ञात में दर्ज किए गए । कार्रवाई में 20 पाव देशी मदिरा प्लेन  55 लीटर हातभट्टी मदिरा  एवं  4200 लीटर महुआ लहान  बरामद किया गया, लहान को  मौके पर विधिवत नष्ट किया गया बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 222000 रुपए है।


आज की कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव,डी पी सिंह, आबकारी आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन,अरविंद जीनवाल, गोविंद बड़ोदिय एवं संगीता यादव का विशेष योगदान रहा । आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।


प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश