प्रयास न्यूज़,धार। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में वृत्त धरमपुरी में रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम कालीबावडी में आरोपी पप्पू कनेल के कब्जे से 2 पेटी में 96 पाव विदेशी मदिरा लन्दन प्राएड विस्की एवं बीयर की 9 पेटी में 108 बोतल 650 मिली लीटर की एवं वृत गंधवानी के अखाड़ा भत्यारी रोङ पर अवैध शराब परिवहन करते हुए मोटर साइकिल MP11MN8018 से 07 पेटी रायल नाइट व्हिस्की कुल 151.2 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जप्त कर आरोपी पप्पू् कनेल पिता लक्ष्मण उम्र 33 वर्ष निवासी कालीबावडी धरमपुरीे एवं एक अन्य के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दो प्रकरण कायम किए गए।
जब्त मदिरा का मूल्य लगभग 1,35,000/-रु है। उपरोक्त कार्यवाही में धार के सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर, राजेश जैन, प्रशांत मंडलोई, आबकारी उपनिरीक्षक वृत धरमपुरी एस एन सिंगनाथ, राजकुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षक सेमिलराम भगत, आरक्षक कमल वर्मा, संतोष सोलंकी, कैलाश यादव, जोतसिंह मावी एवं महिला आरक्षक कोमल का सराहनीय योगदान रहा।
प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश धार से राकेश तिवारी की रिपोर्ट