प्रयास न्यूज़ धार : अपनी कलम से समाज मे जनजागरूकता लाने वाले,आम जनता की समस्याओं का निराकरण हेेतु जिम्मेदार विभाग,शासन-प्रशासन, सरकार और आम जनता के बीच सेतु बन पत्रकारिता के माध्यम से प्रयास करने वाले निष्पक्ष और दबंग पत्रकार,पत्रिका ब्यूरो चीफ अमित एस मंडलोई का सम्मान खरगोन विधायक रवि जोशी ,धार श्रीगौड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अनिल तिवारी,अमझेरा के नरेंद्र मंडलोई सहित अन्य समाजजनों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कृष्णकांत व्यास,संतोष चौबे,संजीव व्यास,गजानंद जोशी,राकेश त्रिवेदी,ममता जोशी,सोनल दुबे,अंजू मंडलोई,अरुण मंडलोई,दिलीप दुबे, प्रयास न्यूज़ के चैयरमैन आदित्य उपाध्याय सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे। प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश