Prayas News MP, इंदौर : धर्मस्व मंत्री से बोले पूर्व विधायक सत्तू पटेल - मंदिरों के जीर्णोद्धार की राशि बढ़ाए सरकार


प्रयास न्यूज़,इंदौर। मां नर्मदा क्षिप्रा व मंदाकिनी न्यास अध्यक्ष महामंडलेश्वर संत कंप्यूटर बाबा ,पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल व इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हेमंत पाल द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय मंदिरो में जीर्णोद्धार हेतु दी जाने वाली राशि का बजट बढ़ाने का ज्ञापन प्रदेश के धर्मस्व एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा को दिया।


पूर्व विधायक पटेल ने बताया कि धर्मस्व व जनसंपर्क मंत्री शर्मा से अनुरोध किया गया है की,वर्तमान में शासकीय मंदिर जो कि धर्मस्व विभाग के अंतर्गत आते हैं उनके जीर्णोद्धार हेतु जो बजट का प्रावधान है वह अत्यंत कम है । अतः शासकीय मंदिर में जीर्णोद्धार हेतु दी जाने वाली राशि का बजट धर्मस्व विभाग द्वारा 3 गुना किया जावे जिससे शासकीय मंदिरों का जीर्णोद्धार सुव्यवस्थित किया जा सके। प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश