Prayas News MP, इंदौर :मध्यमवर्गीय ब्राह्मणों ने बना दिया इतिहास, गुटबाजी नही - एकजुट दिखे ब्राह्मण


 


            : ब्राह्मण कुंभ का सकारात्मक पहलू :



आदित्य उपाध्याय,इंदौर : पिछले दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के अन्नपूर्णा रोड़ स्थित नटराज मैदान में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय भव्य ब्राह्मण समागम परशुराम महासभा द्वारा संपन्न हुआ जो ब्राह्मण कुंभ कहलाया । इसमे सभी ब्राह्मण वर्गों के हजारों समाजजनो ने उपस्थित होकर ब्राह्मण एकता का परिचय दिया। ब्राह्मण समागम में गुटबाजी के बजाए ब्राह्मण एकजुट दिखे ।

परशुराम महासभा के संस्थापक पं.वीरेंद्र शर्मा और जिला अध्यक्ष पं.संजय मिश्रा और सर्वब्राह्मण समाजजनों के सहयोग से यह आयोजन ऐतिहासिक सफल और यादगार बन पाया।

इस आयोजन ने साबित कर दिया कि जरूरी नही की आयोजन करवाने वाला आर्थिक मजबूत हो, उसकी राजनीतिक पकड़ हो, किसी बड़े पद पर हो या बाहुबली हो, ऐसे व्यक्ति ही बड़े आयोजन करवा सकते है, लेकिन इस सारी बातों को दरकिनार करते हुए परशुराम महासभा ने ब्राह्मण समागम करवा कर ब्राह्मण एकता को मजबूती प्रदान की है।

कई के मुगालते हुए दूर - 

इस आयोजन को लेकर कई बातें की जा रही थी कि यह आयोजन किसी व्यक्ति विशेष के नाम से, दूसरे क्षेत्र में होता तो सफल हो जाएगा, बड़े राजनीतिक लोगो का हस्तक्षेप होगा तो आर्थिक सहयोग मिलेगा, लेकिन पं.वीरेंद्र शर्मा और पं.संजय मिश्रा के कुशल प्रबंधन ने इस सारी बातों पर चुप्पी का ताला लगा दिया और साबित कर दिया कि मध्यमवर्गीय ब्राह्मण भी समाजजनो के सहयोग से समाज की मजबूती के लिए बड़े से बड़ा आयोजन खुद के बलबूते पर करवा सकता है। 

शर्मा और मिश्रा मध्यमवर्गीय परिवार से -

परशुराम महासभा के पं.वीरेंद्र शर्मा और पं.संजय मिश्रा मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते है लेकिन समाजहित में उनका जुनून काबिले तारीफ है।इतना भव्य ब्राह्मण समागम में उनके सहयोग के लिए उनके व्यक्तिगत संबंध ही काम आए और समाजजनो ने बढ़चढ़कर इस आयोजन में अपना हरसंभव सहयोग भी निःस्वार्थ दिया।

शर्मा और मिश्रा ने समाज के उन लोगो को भी करारा जवाब दिया जो खुद को ब्राह्मण समाज का आर्थिक मजबूत और राजनीतिक पकड़ वाला इंसान समझते है।

 

महिलाओ की मेहनत हुई सफल -

ब्राह्मण समागम में महिलाओ की मेहनत भी सफल दिखाई दी। महिलाओ ने मंच से लेकर स्वच्छता की जिम्मेदारी भी सफलता पूर्वक निभाई। दो दिनों तक सुबह से लेकर शाम तक महिलाएं आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय नजर आई।आयोजन पूर्व भी कई बैठकों के माध्यम से महिलाओ ने अपनी ताकत और सक्रियता दिखाने में कोई कसर नही छोड़ी।

Prayas News MP